
Rajsamand। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर कुंभलगढ़ क्षेत्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों रजनीश जोशी केलवाड़ा प्रमुख गोपाल जोशी एवं अन्य आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सांसद से भेंट कर कुंभलगढ़ किले पर मोहर्रम आयोजन से जुड़े विवाद के सफल समाधान हेतु आभार प्रकट किया।
गत सप्ताह जब उक्त विषय को लेकर कार्यकर्ता प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात की थी, तब सांसद ने तत्क्षण केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से वार्ता की थी एवं आवश्यक हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। साथ ही, महिमा कुमारी मेवाड़ ने जिला कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहते हुए स्थिति पर निगरानी बनाए रखी, जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहा।
इस अवसर पर सांसद ने कहा, “मेवाड़ का इतिहास 36 कौमों को साथ लेकर चलने का रहा है और आज भी हम उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं। समस्याओं का हल बातचीत से संभव है, न कि धरना प्रदर्शन से। वर्तमान में राज्य एवं केंद्र दोनों ही स्थानों पर हमारी सरकार है, अतः विरोध का रास्ता उचित नहीं है। सरकार जनता की है और संवाद से हर समाधान संभव है।”
जनसुनवाई में कई अन्य विषय भी सामने आए, जैसे अतिक्रमण की शिकायतें, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे आदि, जिन पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान नर्बदा शंकर पालीवाल द्वारा राजसमंद झील को भरने वाली खारी फीडर की सफाई का मुद्दा भी उठाया गया। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सांसद ने मौके पर ही जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर खारी फीडर की सफाई के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत