राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने बताया कि राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है तथा सभी परियोजनाओं के कार्य आदेश भी निर्गत हो चुके हैं। लगभग 15.04 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित ये सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएंगी और स्थानीय निवासियों की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करेंगी।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि स्वीकृत परियोजनाओं में 7.80 करोड़ रुपये की लागत वाला बडारड़ा–फरारा महादेव मार्ग सबसे महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बडारडा पुठिया से फरारा महादेव वाया सायड़ा भील बस्ती नहर किनारे बीटी रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे धार्मिक स्थलों और ग्रामीण बस्तियों तक पहुँच अधिक सुविधाजनक होगी।उन्होंने बताया कि 3.15 करोड़ रुपये की लागत से केलवा क्षेत्र में अटल पथ योजना के अंतर्गत केलवा चौपाटी से धोली बावड़ी गर्ल्स स्कूल वाया केलवा रेस्टोरेंट, ग्राम पंचायत भवन और हरिजन बस्ती तक सीसी रोड़ का निर्माण किया जाएगा, जो कस्बेवासियों और विशेषकर छात्राओं के लिए सुरक्षित और सहज मार्ग उपलब्ध कराएगा।इसी प्रकार 3.00 करोड़ रुपये की लागत से देवाणा से बडारड़ा नदी कॉजवे तक बीटी रोड़ का निर्माण स्वीकृत किया गया है, जिससे दोनों गांवों के मध्य संपर्क और मजबूत होगा। अटल पथ योजना के अंतर्गत मोही में 1.09 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पावर हाउस तक सड़क निर्माण कार्य होगा, जिससे मरीजों तथा आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इन महत्वपूर्ण स्वीकृतियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण श्रीमती दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की यह पहल राजसमंद के ग्रामीण विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
