
सोजत रोड पुलिस थाना (Sojat Road Police Station) परिसर में समाजसेवी स्व. अमरलाल सांवलोत (Social worker Late Amarlal Sanwal) की स्मृति में शीतल जल सुविधा हेतु आरओ एवं वाटर कूलर भेंट किया गया। इस पुण्य कार्य में उनकी धर्मपत्नी दुर्गा देवी, पुत्र महेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच कैलाश सांवलोत एवं देवेन्द्र कुमार ने भागीदारी निभाई। भेंट समारोह में थानाधिकारी जब्बर सिंह राजपुरोहित, रामकेश मीना, माली समाज सोजत चोताला अध्यक्ष नारायण लाल भाटी, संतोष घांची, गोरधन देवासी, पूर्व सरपंच ममता सांवलोत, पपसा प्रजापत की गरिमामयी उपस्थिति रही। गर्मी के मौसम में पुलिसकर्मियों व आमजन को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने की इस सेवा को सभी ने सराहा। स्व.अमरलाल के सामाजिक योगदान की याद में किया गया यह कार्य समाज में सेवा भावना का प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है। वही सोजत रोड थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित द्वारा भामाशाह परिवार का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार