
रेवदर (Revder) रेवदर पुलिस ने मन्दिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के फरार चल रहे आरोपी गुला उर्फ गुलिया को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देश पर चल रहे इस अभियान की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह एवं वृताधिकारी रेवदर मनोजकुमार गुप्ता द्वारा की जा रही थी। थानाधिकारी रेवदर सीताराम, निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में गठित टीमें पहले ही गैंग के छह नकबजनों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, जबकि वारदात में शामिल दो नाबालिगों को भी डिटेन कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर कर देते देते थे वारदात को अंजामगैंग के सदस्य दिन में विभिन्न मन्दिरों की रेकी करते थे। शाम को सभी आरोपी एक स्थान पर इकट्ठा होकर लगभग 8 से 10 किमी दूर अपने मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर कर देते थे, ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। रात देर से मन्दिर पहुँचकर वारदात को अंजाम देते और वापस रेवदर क्षेत्र में उनके द्वारा लिए गए कृषि कुओं पर जाकर छिप जाते थे। पहचान छिपाने के लिए वे चेहरे पर कपड़ा बाँधते थे।फरार आरोपी का किया पीछा, गुजरात के अहमदाबाद से किया दस्तयाबगैंग के खुलासे के बाद गुला उर्फ गुलिया पति भेराजी (20), निवासी करजीया, फरार हो गया था और मोबाइल भी बन्द कर रखा था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, सोशल मीडिया अकाउंट, मुखबिर तंत्र एवं परम्परागत तरीकों से करजीया, गिरवर, पालपुर, मेहसाणा, आबूरोड एवं अहमदाबाद में तलाश की। अंततः आरोपी को अहमदाबाद से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार की वारदातेंगिरफ्त में आए आरोपी ने निम्न तीन मन्दिर चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। जिसमें 16 अगस्त 2025 मामाजी मन्दिर, लुणोल थाना अनादरा से नकदी चोरी, 05 अक्टुम्बर 2025 महादेवजी मन्दिर, सेरूआ से नकदी चोरी, 03 सितम्बर 2025 चोदरा माताजी मन्दिर से नकदी चोरी की बात को स्वीकार किया है।आरोपी को गिरफ्तार करने में ये रही पुलिस टीमनिरीक्षक सीताराम, थानाधिकारी रेवदर, भजनलाल आसूचना अधिकारी, खेराजराम, कांस्टेबल हरीसिंह, कानि. दिनेश कुमार, कानि. भजनलाल का योगदान रहा। पुलिस आरोपी से जिले में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – रमेश माली
