
जैसलमेर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान करने एवं नागरिकों को सुसाशन उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभासिंह की अध्यक्षता में मार्च माह के तीसरे गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। डॉ. सिंह ने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों के अभ्यावेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों की बेहतर ढंग से जांच करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभाग द्वारा नियमानुसार की गई कार्यवाही की जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान जिले के बांधा गांव स्थित गिरधारी की तलाई को आदर्श तलाई घोषित करने हेतू प्रार्थना पत्र आया। गिरधारी की तलाई बनवाने वाले भामाशाह परिवार के अचलदास डांगरा द्वारा पूर्व में 9 माह पहले जन सुनवाई में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसको जयपुर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पंचायत समीति सम को पत्र भेज कर आदर्श तलाई घोषित करने हेतू निर्देश दिए परन्तु पंचायत समीति सम के विकास अधिकारी द्वारा आज तक आदर्श तलाई घोषित नही की गई।
जनसुनवाई के दौरान अचलदास डांगरा द्वारा संभागीय आयुक्त प्रतिभासिँह को बांधा स्थित गिरधारी की तलाई को आदर्श तलाई घोषित करने हेतू मुख्यमंत्री कार्यालय से पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी को दिए गए निर्देश की जानकारी दी एवं कार्यवाही हेतू प्रार्थना पत्र संख्या 58 के जरिये निवेदन किया।
संभागीय आयुक्त द्वारा जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि राणी को निर्देश देते हुए शीघ्र कार्यवाही कर गिरधारी की तलाई को आदर्श तलाई घोषित करने का आदेश दिया है।
गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, भूमि संबंधित विवाद, म्यूटेशन, जमीन पर गलत कब्जा एवं पट्टा संबंधित विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से संबंधित 85 परिवाद दर्ज हुए। जनसुनवाई में ज़िलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा