अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत का चौका लगाया। आईपीएल के 17वें सीजन में संजू सैमसन की टीम का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। 19वें मुकाबले में आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने पांच गेंदों के शेष रहते हुए छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में आरसीबी के लिए एक युवा खिलाड़ी सौरव चौहान ने डेब्यू किया।
अपने पहले मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि, उनके 150 के स्ट्राइ रेट ने सभी को प्रभावित किया। आरसीबी के लिए सौरव चौहान ने इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर डेब्यू किया। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ छह गेंदों का सामना किया और नौ रन बनाए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इस छोटी सी पारी में सौरव ने एक छक्का लगाया।
सौरव के नाम दर्ज खास रिकॉर्ड
सौरव वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने सैय्यद मु्श्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाया था। उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। अभिषेक शर्मा ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था। पंजाब के इस बल्लेबाज ने 12 गेंदों में पचासा लगाया था। आरसीबी ने नीलामी के दौरान 23 वर्षीय बल्लेबाज को 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा।