
रानीवाड़ा (Raniwada) के निकटवर्ती प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुंधा माता तलहटी राजपुरा में टेलीस्ट इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित सोलर पावर प्लांट का विधिवत उद्घाटन शनिवार को धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। सोलर प्लांट का शुभारंभ मंहत प्रेमभारती महाराज (गजीपुरा) एवं पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने पूजा-अर्चना कर फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया गया कि सुंधा माता तलहटी राजपुरा क्षेत्र में लगभग 22 बीघा भूमि पर यह विशाल सोलर प्लांट स्थापित किया गया है। प्लांट का निर्माण विनस रिन्यूएबल्स प्रा. लिमिटेड कंपनी द्वारा किया गया है, जिसे टेलीस्ट इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया गया है। कंपनी के निदेशक सूर्यदेव सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सोलर प्लांट 3.15 मेगावाट क्षमता का है, जिससे प्रतिमाह लगभग पांच लाख यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। उत्पादित बिजली स्थानीय विद्युत उपकेंद्र को दी जाएगी, जहां से इसे उपभोक्ताओं तक आपूर्ति की जाएगी। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को मजबूती मिलेगी और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने कहा कि राजपुरा क्षेत्र में ही बिजली उत्पादन होने से क्षेत्र ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। स्थानीय स्तर पर उत्पादन होने से बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आमजन को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर सुंधा माता ट्रस्ट अध्यक्ष ईश्वर सिंह देवल, भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राजपुरा, मंडल महामंत्री नाथा राम चौधरी, राजू सिंह राजपुरा, मकना राम चौधरी, मनोज गुप्ता, शंभू सिंह पहाड़पुरा, जितेंद्र सिंह देवल, वेला राम भील, देवेंद्र सिंह जाविया, भगवान सिंह देवल, विपेंद्र सिंह देवल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा सोलर ऊर्जा को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
