बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन ताहा और हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब को शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को बेंगलुरु की विशेष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 10 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में पेशी से पहले अब्दुल मतीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया था।
बता दे कि एनआईए ने 12 अप्रैल को दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले से गिरफ्तार किया था। एनआईए के मुताबिक, मुसाविर हुसैन शाजिब रामेश्वर कैफे ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है। वही, अब्दुल मतीन ताहा ने इसका पूरा प्लान तैयार किया था। दोनों ही कर्नाटक के शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली निवासी हैं।
आपको बता दे, पिछले महीने एनआईए ने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वालों को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इससे पहले जांच एजेंसी ने ब्लास्ट मामले में भाजपा कार्यकर्ता साई प्रसाद को भी हिरासत में लिया था। एनआईए के मुताबिक, साई प्रसाद का कैफे ब्लास्ट के आरोपियों से कनेक्शन है। बता दे, बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च, 2024 को दोपहर के वक्त बम ब्लास्ट हुआ था। विस्फोट में करीब 10 लोग घायल हो गए थे।