आज रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का पर्व है. इस साल यह पर्व 19 अगस्त को पड़ा है. रक्षाबंधन हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व होता है. भाई बहन के प्रेम और रक्षा की भावना को बढ़ाने वाला पर्व रक्षाबंधन देशभर में मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और भाई अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.
जानकारी के अनुसार, हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा भी लगा है. ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होता है तो भाई को राखी बांधना शुभ नहीं होता है. राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है. बता दे कि रक्षाबंधन के दिन सावन महीने का अंतिम सोमवार व्रत भी है.
कब तक रहेगी भद्रा
जानकारी के मुताबिक, 19 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट पर ही भद्रा शुरू हो चुका है. भद्राकाल का समापन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.
रक्षा सूत्र बांधने का मंत्र
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥