
राजसमंद (Rajsamand) 34 वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ढेलाना के विद्यार्थियों ने लहराया परचम राजसमंद जिले के आमेट ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में 34 वीं जिलास्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय बालक बालिकाओं के विभिन्न वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता 14 सितंबर से 17 सितम्बर तक आयोजित हुई। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना के विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में सफलता प्राप्त कर अपना परचम लहराया। जिला स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भागीदारी करने का मौका मिलेगा।* प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि 17 वर्ष छात्रा वर्ग के 46 kg भार वर्ग में पूजा टेलर, 55kg में रिंकू कुमावत, 59 kg में कोमल बुनकर, 63 kg में कोमल कुमावत, 68 kg में वर्षा कुमावत, 68kg से अधिक में मंजू कुमावत, 17 वर्ष छात्र वर्ग के 35 kg भार वर्ग में भवानी सिंह, 41 kg में योगेश सुथार, 63 kg में पुष्कर कुमावत, 78 kg में लक्ष्मण लाल सुथार, 19 वर्ष छात्र वर्ग के 45 kg भार वर्ग में पंकज कुमावत, 55 kg में गणपत सिंह बोराना, 59 kg में गणपत लाल कुमावत, 78 kg में गौरव पालीवाल ने गोल्ड मैडल के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त किया। ढेलाना विद्यालय के कुल 14 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में विजेता रहकर गोल्ड मैडल प्राप्त कर राज्य स्तर पर खेलने की योग्यता अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया।* 17 वर्ष छात्रा वर्ग के 32 kg भार वर्ग में सीमा कुमावत, 35 kg में कृष्णा कुमावत, 38 kg में लीला कुमारी, 42 kg में साक्षी पालीवाल, 44 kg में कृष्णा कुमावत, 17 वर्ष छात्र वर्ग के 45 kg भार वर्ग में हुकुम राम सालवी, 48 kg में भरत कुमावत, 59 kg में महिपाल सिंह, 68 kg में अनिल कुमावत, 73 kg में युवराज सिंह, 19 वर्ष छात्रा वर्ग के 46 kg भार वर्ग में पूजा गुर्जर, 55 kg में कृष्णा गुर्जर, 63 kg में अनमोल कंवर, 68 kg से अधिक में भावना कुमावत, 19 वर्ष छात्र वर्ग के 48 kg भार वर्ग में कमलेश दास वैष्णव, 51 kg में गोविंद वैष्णव, 63 kg में देवेंद्र सिंह चुंडावत, 73 kg में बबलू सिंह ने उपविजेता रहते हुए सिल्वर मैडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। स्थानीय विद्यालय के कुल 18 खिलाड़ियों ने उपविजेता रहकर रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही 17 वर्ष छात्रा वर्ग के 49 kg भार वर्ग में नव्या कुमावत, 52kg में ममता कुमावत, 17 वर्ष छात्र वर्ग के 38 kg भार वर्ग में प्रहलाद वैष्णव, 51 kg में सम्पत लाल कुमावत, 78 kg से अधिक में आनंद सुथार, 19 वर्ष छात्रा वर्ग के 40 kg भार वर्ग में आभा सेन, 42 kg में एंजेल वैष्णव, 44 kg में किरण नंगारची, 49 kg में चेतना वैरागी, 52 kg में कोमल कुमावत, 59 kg में ललिता कंवर, 19 वर्ष छात्र वर्ग के 68 kg भार वर्ग में राहुल सिंह बोराना तथा 78 kg से अधिक भार वर्ग में गोविंद प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। स्थानीय विद्यालय के कुल 13 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता। *राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना से विभिन्न भार एवं आयु वर्ग में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 14 स्वर्ण पदक, 18 रजत पदक एवं 13 कांस्य पदक प्राप्त किए। 14 स्वर्ण पदक के साथ राउमावि ढेलाना ने राजसमंद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राउमावि ओलनाखेड़ा ने 10 एवं राउमावि गोवल ने 8 स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य जगदीश नारायण मीणा एवं स्टाफ सदस्यों वरिष्ठ अध्यापक संजू शर्मा, विजय सिंह अध्यापक, जगदीश सिंह चुंडावत, गजराज सिंह चारण, नारायण लाल रेगर, गिरिराज प्रजापत, राजू पावंडा, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष मुकेश कुमार ग़ुगड़, विद्यालय सहायक चुन्नीलाल रेगर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
