
राजसमंद जिले (Rajsamand District) के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में संस्थाप्रधान व पीईईओ गरिमा शक्तावत एव ग्रामवासियों के नेतृत्व मे सोमवार (28 जुलाई, 2025) को वृक्षारोपण किया गया और विद्यालय मे विगत लम्बे समय से शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त होने पर कुछ दिन पूर्व ही नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक राधेश्याम वैष्णव ने कोटडी विद्यालय मे अपना कार्यभार संभाला एव ग्रामीणों के द्वारा नए आये शारीरिक शिक्षक का भी स्वागत किया गया। मौजूद किशन जाट, उदय सिंह चौहान, हितेश, मोहम्मद शरीफ विद्यालय स्टाप उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत