
नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ( Lakshyaraj Singh Mewar) ने अपने परिवार सहित श्रीजी प्रभु के दूसरे राजभोग के दर्शन एवं श्री लाडले लाल प्रभु के दर्शन किए। इस अवसर पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपने परिवार सहित पैदल ही मोती महल चौक पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत एवं अगवानी की गई।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परिवार सहित ध्वजाजी की छत पर जाकर सुदर्शन भगवान को इत्र एवं भोग की सेवा अर्पित की उसके पश्चात उन्होंने श्रीजी प्रभु के रामनवमी के अवसर पर दूसरे राजभोग के परिवार सहित दर्शन किए तत्पश्चात महाप्रभु जी की बैठक में दंडवत कर भेंट अर्पित की तथा लाडले लाल प्रभु के दर्शन किए। दर्शन उपरांत लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने परिवार सहित लाल छत महल में पधार कर विशाल बावा को केसर स्नान करवाया तथा भेट अर्पित कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चा विशाल बावा ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को चीरा, फेंटा बांधकर व रजाई एवं ऊपरना ओढ़ाकर प्रसाद प्रदान कर उनका समाधान किया दीक्षिता बहू जी गोस्वामी ने निवृत्ति कुमारी मेवाड का समाधान किया व लाल बावा ने हरित राज मेवाड़ का समाधान किया व आराधिका बेटी जी ने सुश्री मोहलाक्षिका कुमारी मेवाड, सुश्री प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड का समाधान किया।
इस अवसर पर विशाल बावा एवं लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने वल्लभ कुल एवं मेवाड़ राजघराने के अपने ऐतिहासिक एवं प्रगाढ़ संबंधों को याद किया तथा श्री विशाल बावा ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को श्रीजी प्रभु के राग,भोग व श्रृंगार एवं पुष्टिमार्ग की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत श्री के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित,मन्दिर के पंड्याजी परेश नागर, मंदिर पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी उमंग मेहता,जमादार हर्ष सनाढ्य, वेदांत गुर्जर, सिटी पैलेस उदयपुर के प्रमुख अधिकारियों में सुरक्षा प्रमुख कैप्टन सूरी, सचिव मयंक गुप्ता,जय कालिया एवं सैकड़ो जन उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत