राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ (Mahima Kumari Mewar) और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने राजसमंद स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल राजसमंद झील का निरीक्षण किया। उन्होंने ऐतिहास धरोहर के साथ विकास के नाम पर हुई छेड़छाड़ पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांसद ने इस दौरान सम्पूर्ण नौ चौकी पाल परिसर, राजसमंद झील क्षेत्र, द्वारकाधीश मंदिर तक झील का एरिया देखा और मौके पर ही झील संरक्षण से लेकर भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी कहा कि विकास कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐतिहासिक स्मारकों, शिलालेख से कभी छेड़छाड़ न हो।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
