राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा पुलिस उपअधीक्षक दिनेश सुखवाल, का मेवाड़ ब्राह्मण एकता मंच के जिला संयोजक नर्बदा शंकर पालीवाल टीआर शर्मा ,विकाश पालीवाल, धीरज पुरोहित, भेरूलाल नंदवाना, विनोद जोशी, सहित पदाधिकारीयों ने नाथद्वारा मे गौरवमय कार्यकाल के बाद बाली पुलिस उपअधीक्षक लगने पर इकलाई पहना एवं श्रीनाथ जी की छवि भेट कर स्वागत किया साथ ही उनके द्वारा नाथद्वारा में उनके कार्यकाल में जो कार्य किया उनकी सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
