
राजसमंद (Rajsamand) शुक्रवार को पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, राजनगर में जिला स्तरीय मेगा अभिभावक–शिक्षक बैठक मेगा पीटीएम, मुख्यमंत्री संवाद, श्रीकृष्ण भोग एवं निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहभागी संवाद के साथ संपन्न हुआ।जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने की। इस दौरान समाजसेवी मान सिंह बारहठ, सीडीईओ रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बिहारी लाल, सीबीईओ ऊषा टेलर, जिला पर्यवेक्ष कैलाश बडगुर्जर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का परिचय शिवकुमार व्यास ने दिया तथा संचालन भूपेंद्र लड्ढा, गौरांसी पालीवाल एवं बुशरा खान ने किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने मेगा पीटीएम के दौरान अभिभावकों से संवाद करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विद्यालय की श्रेष्ठ उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने अपने उद्बोधन में जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई तथा अभिभावकों से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। विद्यालय की चार बालिकाओं को पालनहार योजना की कार्य पूर्णता के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से संवाद किया। सामूहिक सरस्वती वंदना एवं वंदे मातरम् का गायन किया गया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके जीवन और योगदान का स्मरण किया गया।कार्यक्रम के पश्चात साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 की समस्त बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गई। अंत में श्रीकृष्ण भोग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों को भोजन कराया गया। यह आयोजन भामाशाह महावीर सुथार एवं कालू सिंह गहलोत के सहयोग से संपन्न हुआ, जिनका अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
