राजसमंद (Rajsamand) जिले के सभी राजकीय व गैर-राजकीय विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने पर हुई चर्चाराजमार्गों के प्रमुख स्थलों व टोल नाकों पर अभियान के शुभंकर प्रदर्शित करने पर हुआ विमर्शअभियान पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शेष गतिविधियों की प्रगति पर भी हुई चर्चागत माह हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना पर हुई समीक्षाएडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
