
Rajsamand। मोही कस्बे में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार (28 जुलाई, 2025) को रक्तदाता युवा वाहिनी एवं वेल कम ब्लड ग्रुप राजसमंद के तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व उपसरपंच यादवेंद्र सिंह भाटी और उपसरपंच सरपंच दिग्विजय सिंह भाटी की उपस्थिति में हुआ। दोनों अतिथियों ने चिकित्सीय टीम को एकलाई पहनाकर सम्मानित किया।
शिविर में महाराणा भोपाल चिकित्सालय, उदयपुर से चिकित्सीय टीम डॉ. सुरेश कुमार लखारा, डॉ. कैलाश कुमार, डॉ. मानवेंद्र, सीमा कुमारी, ऋतिक रावत, हिमा, प्रतीक पाटीदार, मोहन सिंह सहित इसके अलावा भी आशीष पालीवाल, सोहनलाल गाडरी, श्रीलाल अहीर, फौजी छोगालाल गमेती, तथा मोही से ओमप्रकाश नंदवाना, मुकेश लोहार, हर्षवर्धन पहाड़िया, विपुल पहाड़िया, कमलेश कीर, नारायणलाल, योगेश उपाध्याय, सेलेश लोहार, रणजीत देवड़ा, गोपाल तेली, विकास तेली, रमेश रेगर, लक्ष्मण सिंह भाटी, राजेश सोनी, शहीद खान, चांदमल जीनगर, महावीर सिंह, प्रिंस सोनी, किशन पहाड़िया, हेमंत पहाड़िया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा रक्तदान के साथ-साथ लगभग 60 रोगियों की कोलेस्ट्रॉल, बीपी और शुगर की जांच भी की गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत