राजसमंद (Rajsamand) जेसी ग्रुप राजसमंद की ओर से आयोजित दो दिवसीय शरद महारास डांडिया महोत्सव बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा लकी ड्रॉ खोलकर भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
दो दिवसीय शरद महारास के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत खम्मा मारा नंद जी रा लाल मुरली क्यां रे वजाड़ी, ब्रज लाडला श्रीनाथजी ने खम्मा रे खम्मा, जैसे प्रसिद्ध गुजराती गीतों पर डांडिया की खनक और तेजी से थिरकते कदमों के साथ हुई। इसके बाद प्रभु चारभुजा नाथ और सांवरिया सेठ के भजनों पर गरबा गीतों की शुरुआत हुईतो कदमों की थिरकन कुछ और बढ़ गई। डांडिया खेलने गरबा प्रेमी आज भी परंपरागत गुजराती और राजस्थानी आकर्षक वेशभूषा में पहुंचे तो क्यों ने कार्यक्रम की ब्लैक थीम के अनुसार वेशभूषा पहन रखी थी। युवतियों ने खास तौर पर परंपरागत ड्रेस के साथ ही हाथ फूल, टीका, कमरबंद, टॉप्स आदि के साथ ठेठ गुजराती और राजस्थानी लोक बनाया जिसके साथ इस अंदाज में किए गए गरबा और डांडिया ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद प्रतियोगी राउंड चला जिसमें सात निर्णायकों ने पूरे पंडाल में बार-बार घूम कर बेहतर प्रस्तुति देने वालों का चयन। इसमें एक से अधिक बेहतर प्रतियोगी होने पर उनके बीच में एक बार फिर से घर बार डांडिया का राउंड करवाने के बाद निर्णय किया जा सका। इसके चलते दूसरे दिन का कार्यक्रम तड़के 4 बजे तक चलता रहा।
अतिथि श्री द्वारकाधीश मंदिर कार्यालय अधीक्षक राजकुमार गौरवा, मंदिर सलाहकार डॉ जयेश कुमार शाह, जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, समाजसेवी डॉ ललित कुमावत जयपुर, महेंद्र कोठारी विकास, चंचल नंदवाना, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, आशा पालीवाल, नारायण सुथार, श्री लालन ग्रुप अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, किशन गाडरी, मनोज हाड़ा, पार्षद हिमानी नंदवाना, किशन गाडरी, नारायण गाडरी, किशन गाडरी, चंपालाल माली, भूरालाल कुमावत, पूर्व पार्षद खुशकमल कुमावत, विजय बहादुर जैन, हिम्मत मेहता, कुलदीप पुरबिया थे। अतिथियों कास्वागत जेसी ग्रुप अध्यक्ष ओर सभापति अशोक टांक, हेमंत रजक, चंचल नंदवाना, प्रमोद रैगर, सोनू कुमावत, रुद्राक्ष रजक, अथर्व टांक, प्रभु सिंह, पीयूष दोषी, सुरेश भाट, आनंद सिंह, रतन कुमावत, राजू अन्ना, सुनिता रजक, हिमानी नंदवाना ने किया। संचालन कवि गौरव पालीवाल ने किया।
यह रहे विजेता
कार्यक्रम में विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके तहत दिव्या रैगर प्रथम, पूजा मल्होत्रा द्वितीय व केसर कुंवर बल्ला तृतीय रहीं, जिन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम रही सपना राजपुरोहित को फ्रिज, द्वितीय दीक्षा सेन को वाशिंग मशीन, तृतीय यश वर्मा को पुरस्कार में एलईडी प्रदान की गई। इसी तरह लकी ड्रा में पांच एलइडी टीवी, एक फ्रिज और वाशिंग मशीन विजेता को प्रदान की गई। इसके साथ ही 151 सांत्वना पुरस्कार अलग से दिए गए। 20 गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किए। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति पर दोशी ऑप्टिकल के पीयूष दोशी की ओर से 20 प्रतिभागियों को ₹500 केगिफ्ट वाउचर प्रदान किए गए। इसके तहत देवेंद्र सिंह राजपुरोहित, पूनम कुमावत, सपना राजपुरोहित, गौरी भटनागर,परी सेन, दीपिका बैरवा, रणजीत कुमावत, चेतना गुर्जर, दर्श पालीवाल, गौरी सनाढ्य, डॉ सुमन वैष्णव, अनुराग कुमावत, पीहू कुमावत, चिराग टांक, कनक पालीवाल, जयश्री बैरवा,चेतना रैगर, कोमल सेन, दिव्या वैष्णव एवं कविता तगाया को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत