राजसमंद जिले (Rajsamand District) के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान गरिमा शक्क्तावत के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर में स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों एव ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय भवन का भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया गया जिसमे एक कक्षा रूम की बनी छत से बारिश का पानी टपक रहा था जिससे उस कक्षा को दूसरे रूम व्यवस्थित शिफ्ट किया गया और साथ ऑफिस रूम कि छत से कई जगह से जर्जर सी हालत पाई गई जिसे लघु मरम्मत के लिये प्रस्ताव लिया और मरम्मत कार्य को प्रारम्भ करनी कि प्रकिया शुरु करवाई गई और साथ ही विद्यालय में लम्बे समय से बच्चों व शिक्षक की पानी कि समस्या विगत कई वर्षो से जस की तस बनी हुई है जिस और ना ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान भी नही दे रहे है।
शक्क्तावत ने बताया कि विद्यालय मे फिलहाल कोटडी गांव मे बने हिंदुस्तान जिंक के द्वारा आरओ से पानी का मिनी टेंकर के जरिये विद्यालय मे निर्धारित शुल्क के माध्यम से पानी लेकर बच्चों को पिलाया जाता है। बच्चों के पीने के पानी की समस्या से अवगत करवाकर, पानी की टंकी स्थापित करने हेतु मिटिंग में प्रस्ताव लिया गया। हितेश सोनी, किशन जाट, उदय सिंह चौहान, मोहम्मद शरीफ सहित ग्रामीण एव शिक्षक मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत प्रशासक अभिषेक चौधरी का कहना है कि विद्यालय के द्वारा बताई गयी पानी की समस्या को संज्ञान में लिया गया और जल्दी विद्यालय में जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत कोटडी में निर्माणाधीन पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद विद्यालय को भी जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन देकर इस योजना से जोड़ा जायेगा और जिंक की सीएसआर टीम से बातचीत के बाद आरओ पानी का लगने वाले निर्धारित शुल्क को भी माफ करवाने की बात कही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत