
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में राज्यावास और पीपली आचार्यान मार्ग पर बना पुल पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त हो रहा था। राजसमंद झील का पानी पुल के ऊपर से बहने से इसकी हालत और खराब हो गई थी।करीब 15 दिन पहले ही स्थानीय लोगों ने इस पुल की स्थिति को लेकर प्रशासन को अवगत कराया था। स्थिति और बिगड़ने पर मोही ग्राम पंचायत के उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सूचना दी।सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया। समय रहते प्रशासन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
