
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के समीप पिपली आचार्यान के पूर्व सरपंच मनोहर लाल कीर को ओबीसी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई वहीं राजसमंद ज़िले में कीर समाज में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस पार्टी ने समाज के युवा नेता एवं समाजसेवी पूर्व सरपंच मनोहर लाल कीर, निवासी पीपली आचार्यान, को जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।नियुक्ति की जानकारी मिलते ही समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र में आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दी गईं। ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर लाल कीर लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं और उनकी सक्रियता तथा सेवाभाव को देखते हुए पार्टी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।समाज के कई युवाओं ने उम्मीद जताई कि उनकी नियुक्ति से ओबीसी वर्ग के हितों को और मज़बूती मिलेगी तथा क्षेत्र में संगठन और अधिक सक्रिय होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
