
राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा् के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमंद और केमिस्ट एसोसिएशन राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आरके राजकीय चिकित्सालय के ब्लड सेंटर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि इस शिविर में कुल 38 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त 25 व्यक्तियों ने भविष्य में जरूरत पडऩे पर रक्तदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत कुमार बिंदल ने स्वयं रक्तदान करके अन्य रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, ब्लड बैंक शिविर प्रभारी डॉ मनीष खंडेलवाल, सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी सुरेश सामर, रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद मोदी, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर ने शिविर का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। क्षेत्रीय विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शिविर में का अवलोकन कर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर होसला अफजाहीं किया। मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने जानकारी दी कि शिविर को सफल बनाने में डॉ मनीष खंडेलवाल, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, गोपाललाल सरगरा, रमेशसिंह चारण, पूर्व चेयरमैन सुरेश पालीवाल, पूर्व पार्षद विजय बहादुर जैन, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद मोदी, सचिव विजय शर्मा, गजेंद्र सिंह चुंडावत, पवन कोठारी, संजय कावडिय़ा, रतनलाल कुमावत, तकनीशियन युगल किशोर पालीवाल, मुकेश कुमावत, रमेश सुथार, राधेश्याम सुखवाल, दिनेश सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
