
Rajsamand। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आमेट में आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह श्री पशुपतिनाथ मंदिर स्थित आड़ावाड़ा आश्रम परिसर में आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने शिरकत की।
ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एवं सेलागुड़ा पंचायत के प्रशासक गंगासिंह चुंडावत ने बताया कि इस स्नेह मिलन समारोह में आगामी नगर पालिका और पंचायती राज चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उन्होंने संपूर्ण कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की है।
उन्होंने कहा, “भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के हित में कार्य किया है, यही कारण है कि आज देशभर की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है।”
विधायक राठौड़ ने कहा कि कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जिनसे यह क्षेत्र प्रदेश और देश के पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने बताया कि आमेट में उप-जिला अस्पताल, महाविद्यालय को स्थानक में क्रमोन्नत कर अतिरिक्त तीन कक्षाएं शुरू की गईं। कुंभलगढ़ में 132 केवी जीएसएस, बेड़च का नाका, जोक का नाका, लिकी व आगरिया फीडर का निर्माण, चारभुजा व सरदारगढ़ में सीएससी अस्पताल की स्थापना, आमेट-केलवा सड़क के लिए 30 करोड़ और मादड़ी-देवगढ़ सड़क के लिए 40 करोड़ रुपये की मंजूरी दिलाई गई।
साथ ही, माही डेम पेयजल योजना को तहसील से जोड़ने का कार्य, नगरपालिका क्षेत्र में 10 किमी पक्की सड़कों का निर्माण एवं समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य भी करवाए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत विधायक राठौड़ ने आश्रम परिसर में पौधारोपण किया और एक सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। अपने उद्बोधन में राठौड़ ने कहा कि आगामी नगर पालिका व पंचायत चुनावों में भाजपा को बहुमत मिलेगा और जनता एक बार फिर भाजपा के पक्ष में जनादेश देकर प्रदेश व केंद्र सरकार के विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करेगी।
समारोह में आश्रम के संत हरिदास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए युवाओं को धर्म, राष्ट्र और समाज के प्रति जागरूक व समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर अतिथियों का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी, तलवार, तिलक, माला और ओपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जिलाप्रमुख रतनी देवी चौधरी, पंचायत समिति विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर, उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील गांधी, जिला महामंत्री रमन कंसारा, नगर अध्यक्ष राधेश्याम खटीक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगासिंह चुंडावत, सरदारगढ़ मंडल अध्यक्ष कैलाश सुथार, नगर महामंत्री जगदीश सिंह चौहान, अजय देवपुरा, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोहार, अरुण मिश्रा, हरिसिंह राव और नरेंद्र सिंह खंगारोत सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – जागरूक टाइम्स