
राजसमंद (Rajsamand) इस मेवाड़ स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी और वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए।मीडिया प्रभारी दिनेश चंद्र राशमी, ने जानकारी दी कि कबड्डी का फाइनल मुकाबला टोकरिया और जेपी रेलमगरा के बीच हुआ। इसमें टोकरिया की टीम ने जेपी रेलमगरा को हराकर खिताब अपने नाम किया। वॉलीबॉल का फाइनल बेंगू और रूण्डेडा बी के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगू की टीम ने रूण्डेडा बी को पराजित कर जीत हासिल की। इससे पहले, वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबलों में रूण्डेडा बी ने रूण्डेडा ए को और बेंगू ने थामला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। कबड्डी के सेमीफाइनल में टोकरिया ने जालमपुरा को और जेपी रेलमगरा ने निलोद को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता का आयोजन मातृकुंडिया संरक्षक अनिल सेन, अध्यक्ष प्रहलाद सेन व मातृकुंडिया में आम मेवाड़ चार चौकला कमेटी की पूरी टीम की लगन से संपन्न हुआ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
