मुंबई। समस्त राजस्थानी समाज को एक दूसरे से जोड़ने के उद्देश्य से जालोर-सिरोही-सांचौर विकास परिषद, छत्तीस कौम एकता मंच एवं राजस्थान मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 मई को राजस्थानी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। मुम्बई के उपनगर दहिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विशेष उपस्थिति रहेगी।
श्री शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने का बाद पहली बार मुम्बई आ रहे हैं। अपने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तथा उनके अभिनंदन हेतु समस्त राजस्थानी समाज में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक तथा भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य पूरे जी जान से जुट गए हैं। इस कार्यक्रम को लेकर मुम्बई, नवी मुम्बई, ठाणे, मीरा-भायंदर तथा आस-पास के क्षेत्रों के प्रवासी राजस्थानियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
समारोह के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के डॉ. श्याम अग्रवाल, गोविंद पुरोहित, रतन सिंह राठौड़, प्रताप पुरोहित, नरेंद्र चौधरी, मेघराज चौधरी, नरेंद्र पुरोहित धानोल, हरीश कुमावत एवं हरीश देवासी ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी, बस कार्यक्रम स्थल और तिथि सुनिश्चित होना शेष था। चूंकि अब यह तय हो गया है तो आयोजन समिति के जोश और सक्रियता में तेजी आ गयी है।
इस समारोह का अायोजन सभी समाज बंधुओं को एकजुटता के सूत्र में बांधने तथा सभी को एक-दूसरे के करीब लाने के उद्देश्य से किया गया है। समारोह के दौरान मुम्बई एवं महाराष्ट्र में निवासरत सभी लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय सहभागिता का आह्वान भी किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय निर्वाचन आयोग के संदेश “पहले मतदान, फिर जलपान” को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास भी है। सरकार के विविध जागरूकता अभियानों के बावजूद मतदान प्रतिशत में वृद्धि अपेक्षानुरूप देखने को नहीं मिल रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के दौरान निश्चित मतदान का संदेश भी देने का प्रयास किया जाएगा।
पीयूष गोयल की रहेगी विशेष उपस्थिति
राजस्थानी स्नेहमिलन समारोह में कैबिनेट मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल की विशेष उपस्थिति रहेगी। इनके साथ ही भाजपा के अन्य नेता, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। बता दें कि पीयूष गोयल को उत्त्तर मुम्बई संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।