
सांडेराव। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन पर सांडेराव पुलिस सुपरविजन थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के नेतृत्व में किशनसिंह, टीकमचन्द्र, कांस्टेबल अरविन्द के प्रयास से तकनिकी सहायता व मुखबिर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीकों से संदिग्धों को चिन्हित कर मुलजिमान रूपाराम उर्फ रूपलाल पुत्र जोराराम उम्र 35 निवासी सरखा खेडा उदयपुर, नाथुराम पुत्र मुरसाराम जाति गरासिया उम्र 25 निवासी सरखा खेडा उदयपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पराखिया में मोटरसाईकिल चोरी, चारभुजा मंदिर व गांवों में तीन मकानों के ताले तोड़ना स्वीकार किया, जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की वारदातों के बारे में राजफाश कर रही है।