भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के द्वारा ग्रीष्मकाल में चलाए जा रहे। परिंडा बांधो अभियान के तहत आज मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने परिंडों में पानी डालते हुए संगठन द्वारा इस भयंकर गर्मी में मुक पक्षियों के लिए चलाए जा रहे परिंडा बांधो अभियान की सराहना की।
संघ के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा अभियान के तहत शहर की विभिन्न कॉलोनियों में घर-घर जाकर इच्छुक शिक्षकों के घरों पर परिंडे बांधकर, उन्हें नियमित रूप से साफ करने और नियमित दाना पानी डालने का संकल्प दिलवाया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, महामंत्री (मा.शिक्षा) प्रेमशंकर जोशी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, एसीबीईओ अशोक मीणा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा