
राजस्थान (Rajasthan) शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा जालौर का जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में मुख्य अतिथि विधायक भीनमाल डाक्टर समरजीत सिंह, पुर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि रमीला मेघवाल, पूर्व प्रधान सीबीईओ डाक्टर घनश्याम वैष्णव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केसाराम मेहरा, प्रदेश अध्यक्ष भेराराम मांजू ने उद्घाटन किया गय। जिला शिक्षक सम्मेलन में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक हीत विद्यार्थी हीत विद्यालय हीत नई शिक्षा नीति पर विचार मंथन किया गया। ब्लॉक रानीवाड़ा से चमनाराम देवासी झालाराम परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी ब्लॉक, मंत्री उम्मेदमल जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया। किर्ती कुमार परमार शांतिलाल गोयल, वचनाराम सोलंकी, भैराराम पराडिया, सोहनलाल मकराना, महेंद्र कुमार सोलंकी, अमृतलाल सोलंकी, जयंतीलाल वाघेला, मोहनलाल गोयल, मनोहर लाल सोनगरा, भानु प्रसाद राणा लाखाराम, पारंगी वचना, राम देवासी करनाराम देवासी, शैलेश कुमार परमार, अशोक कुमार परमार, शंकर लाल देवासी, मथुरा राम गोयल, मंछाराम पांचाल, दिनेश परिहार, दशरथ परमार, रमेश कुमार जीनगर, रमेश कुमार पांचाल आदि शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लिया।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
