इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के शुरू होने के ठीक 1 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है।
Adam Zampa won't be part of Rajasthan Royals' #IPL2024 campaign https://t.co/3oalQvUko1 pic.twitter.com/1rFeCz2zm1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 21, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रायल्स के लेग स्पिनर एडम जांपा ने निजी कारणों से आइपीएल से नाम वापस ले लिया है। आस्ट्रेलिया के स्पिनर जांपा को राजस्थान रायल्स ने 2023 में हुई आईपीएल की नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ESPN क्रिकेइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक,ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जांपा के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है। बता दे कि युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के साथ जांपा राजस्थान रॉयल्स के तीन शीर्ष स्पिनरों में शामिल थे।
एडम जांपा ने आईपीएल 2023 सीजन में 6 मैच खेले और 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे। जांपा के निकल जाने से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर होगी। उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे।
आपको बता दे, एडम जांपा ने 2016 से 2013 के बीच केवल 20 आईपीएल मैच खेले हैं। जांपा ने 7.99 की इकोनॉमी रेट के साथ 29 विकेट अपने नाम किए हैं। 19 रन देकर 6 विकेट उनका आईपीएल का बेस्ट प्रदर्शन है।