राजस्थान के बाड़मेर जिले में कोल्ड ड्रिंक्स की रेट को लेकर विवाद हो गया। सोमवार (8 जुलाई) को मुंह बांधकर आए 6 से 7 बदमाशों ने बदमाशों ने किराना की दुकान मालिक सहित उनके भाइयों पर हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार, डंडे और पिस्टल नजर आया। इस घटना में दोनों पक्ष के कुल पांच लोग घायल हो गए। जब यह हमला हुआ तब दुकानदार के साथ उसके दो भाई और महिलाएं भी मौजूद थीं। बदमाशों ने उन पर भी हमला बोल दिया।
वही, हमला करने आए बदमाशों का एक साथी जैसे ही दुकान में घुसा तो व्यापारी और मौके पर मौजूद उसके साथियों ने दुकान का शटर का बंद दिया। जिससे एक बदमाश वहीं कैद हो गया, जिसके बाद बदमाश के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने मारपीट की और बदमाश भी घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घायल बदमाश को राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है। यह घटना बाड़मेर- जैसलमेर रोड नवले की चक्की की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के इंदिरा कॉलोनी इलाके में रविवार (7 जुलाई) रात को करीब 9 बजे दो युवक आए थे। कोल्ड ड्रिंक्स बोतल के रेट को लेकर किराने की दुकान पर व्यापारी और ग्राहक के बीच बहस हो गई। इसके बाद व्यापारी और युवक के बीच मारपीट हुई। फिर दोनों युवक धमकी देकर वहां से चले गए।
हालांकि, किराने की दुकान के व्यापारी का कहना है कि उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार शाम को करीब 5 बजे युवक बदमाश लेकर दुकान पर आए। किराने की दुकान पर मांगीलाल अपने भाई भरत और मुलाराम के साथ बैठा था। मुंह बांधकर 6-7 बदमाश धारदार हथियार, डंडे और पिस्टल लेकर आए और हमला कर दिया।