
राजसमंद (Rajasamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, की छवि पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने नेहरू जी के बाल-प्रेम, आदर्शों और देश के निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए। महाविद्यालय परिसर में बाल दिवस को समर्पित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने बाल दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ.शकुंतला पालीवाल ,को पी.एच..डी की उपाधि मिलने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संयोजन पुराण ग्रुप के प्रभारी प्राध्यापिका अनिता भाटी ,एवं विष्णु पुरोहित, द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
