राजसमंद (Rajasamand) सहकारिता सदस्यता पखवाड़े के दूसरे दिन जयपुर में राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं साधारण सभा का अधिवेशन अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक संजय पाठक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता बैंक के प्रशासक संदीप खण्डेलवाल ने की, जबकि प्रबंध निदेशक जितेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बैंक की राजस्थान में भूमिका एवं किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अवधीपार ब्याज राहत योजना सीएम ओटिस से प्रदेश के हजारों किसान लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर राजसमंद सहकारी भूमि विकास बैंक के सचिव विनोद कोठारी को प्रदेश में सर्वाधिक नगद वसूली में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तरीय इस उपलब्धि पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामलाल सोनी, सहसंयोजक विनोद चोरडिया एवं उदयपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व निदेशक ललित चोरडिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
