राजस्थान के सोजत रोड की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ”स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024” के अंतर्गत रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई निर्देशानुसार DFCCIL अजमेर यूनिट के न्यू चंदावल स्टेशन तथा आरपीएफ सोजत रोड के कर्मचारियों/अधिकारियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड में विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। साथ ही आरपीएफ द्वारा रेलवे में सफर के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर नही रखने चाहिए तथा नही चलती ट्रेन पर पत्थर मारने चाहिए, ट्रेन में सफर करते समय किसी अनजान व्यक्ति से कोई भी चीज लेकर ना खाएं।
रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए हमेशा ऊपरी पुलों या अंडरपास का उपयोग करना चाहिए। रेलवे प्लेटफार्म पर कभी भी मोबाइल से सेल्फी नहीं लेनी चाहिए। उपरोक्त अभियान में DFCCIL के अधिकारी कमल कुमार कलसी – उप परियोजना प्रबंधक, आरपीएफ निरीक्षक अखिलेश राजपुरोहित, आरपीएफ उप निरीक्षक सुखराज चौधरी, साथ में सोजत रोड नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मी कच्छवाहा, प्रधानाचार्य चेलाराम वारेसा तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। मंच संचालन व्याख्याता गजेंद्र गर्ग ने किया।