लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा हिन्दुओं पर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद सहित कई हिन्दू संगठन विरोध कर रहे है। देश के कई जगहों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने राहुल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। वही, बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है।
VIDEO | Rashtriya Bajrang Dal members hold a protest in front of the Congress office in Jammu over Rahul Gandhi's 'Hindu' remark in his Lok Sabha speech. pic.twitter.com/8I77KzAtuD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
दरअसल, सोमवार (1 जुलाई, 2024) संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी, BJP, RSS पूरा हिन्दू समाज नहीं है। ये ठेका नहीं है बीजेपी का। राहुल ने कहा कि हिन्दू डर, हिंसा, नफरत नहीं फैला सकता और बीजेपी 24 घंटा नफरत, हिंसा।
खुद पीएम मोदी ने राहुल के स्पीच के बीच उठकर उन्हें टोका और कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना यह गंभीर विषय है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राहुल पर जमकर पलटवार किया। शाह ने कहा कि राहुल को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
राहुल ने अपने स्पीच के दौरान भगवान शिव की अभयमुद्रा का जिक्र करके उनकी तस्वीर दिखाई। राहुल ने भगवान शिव का चित्र दिखाकर कहा कि शिवजी कहते हैं कि डरो और डरोओ मत। इसके अलावा सदन में राहुल ने अपने भाषण में अलग अलग धर्मों का भी जिक्र किया था।