आज यानी 22 अगस्त, 2024 को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं। जम्मू-कश्मीर के साथ मेरा खून का रिश्ता है। इसके अलावा राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है। यही नही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे।
श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने खरगे जी से मुलाकात की। फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है। हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।’
मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं
राहुल गांधी ने कहा, मैं लोकतंत्र की रक्षा करता हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल में जो दुख-दर्द और डर है, उसे मिटाना मेरा लक्ष्य है। ये मेरे लिए पॉलिटिकल बात नहीं है। ये और गहरी बात है। जिस डर में आप जीते हैं, जो दुख आप सहते हैं, उसे खरगे जी, मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी हमेशा के लिए मिटाना चाहते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है। कांग्रेस और इंडिया की विचारधारा ने, मोहब्बत और एकता ने नरेंद्र मोदी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को तोड़ दिया है।’
कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं- बब्बर शेर
राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर जम्मू-कश्मीर में किसी ने निडरता से काम किया है, तो वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है। मैं जानता हूं, आपको क्या सहना पड़ता है। इसके बाद भी आप कांग्रेस की विचारधारा के लिए लड़ते हैं। आपने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में दी है।’ राहुल ने कहा, ‘आप कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं- बब्बर शेर हैं। आप सभी एक परिवार हैं। आपको जहां भी हमारी जरूरत हो, आप बस आर्डर दीजिए। हम हाजिर हो जाएंगे।’
नफरत की काट मोहब्बत से हो सकती है
राहुल गांधी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं – हमें ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है। नफरत की काट नफरत से नहीं हो सकती है। नफरत की काट मोहब्बत से हो सकती है। हम सभी मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे।’
कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है
मल्लिकार्जुन खरगे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी ने साफ तौर पर कहा है कि जम्मू-कश्मीर से मेरा खून का रिश्ता है।
इसलिए हमारी यह अपेक्षा है कि जम्मू-कश्मीर आने वाले चुनाव में हमारे साथ रहेगा। बीजेपी हमेशा कांग्रेस से डरती है, इसलिए आप सब डरने वालों का साथ मत दीजिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है। हमें आपके हक, स्वाभिमान और देश को बचाना है।’
मंजिल बहुत दूर है, रास्ता बड़ा कठिन है
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘राहुल गांधी जी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की। हिंदुस्तान में राहुल गांधी जी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने मणिपुर जाकर वहां के लोगों का दर्द समझा और उनसे मुलाकात की। नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए, क्योंकि वे डरते हैं।’ खरगे ने कहा, ‘मंजिल बहुत दूर है, रास्ता बड़ा कठिन है, फिर भी हमें पहुंचना है। दिल मिले या ना मिले, कम से कम हाथ मिला कर तो चलना है। नरेंद्र मोदी का घमंड टूट गया है। कभी घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में घमंड तोड़ने वाली जनता है।’
CBI जांच नहीं हुई
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के इंचार्ज रहे एक RSS-BJP के नेता ने नरेंद्र मोदी के कुछ करीबी मित्रों की फाइलें क्लियर करने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए की घूस का ऑफर दिया था। इस बात का खुलासा खुद गवर्नर ने किया था, लेकिन इसपर CBI जांच नहीं हुई। यानी चोर नरेंद्र मोदी के बगल में बैठे हैं, लेकिन वो चोर को इधर-उधर ढूंढते रहते हैं।’
कौमियत की भावना इतिहास की पुकार है
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘नेहरू जी कहा करते थे, ‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदुस्तान के कितने ही रूप और तस्वीरें हैं। अनेक भाषाएं, अनेक रहन-सहन हैं- यह सब मिलकर भारत बनता है। कौमियत की भावना इतिहास की पुकार है, यही हमें सबसे मजबूती देगी।’ लेकिन आज नरेंद्र मोदी लोगों और पार्टियों में तोड़-फोड़ करते हैं। ये काम कभी कांग्रेस के समय नहीं हुआ और हम होने भी नहीं देंगे।’
लड़ नहीं सकते, तो बोलो
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘लड़ नहीं सकते, तो बोलो, बोल नहीं सकते, तो लिखो, लिख नहीं सकते, तो साथ दो, साथ नहीं दे सकते तो, काम करने वालों का मनोबल बढ़ाओ, यदि मनोबल नहीं बढ़ा सकते तो, किसी का मनोबल मत तोड़ो क्योंकि वह तुम्हारे हिस्से की लड़ाई लड़ रहा है। इसीलिए..मैं इस मंच से अपने नेताओं को कहना चाहता हूं कि आप सब एकसाथ मजबूती से लड़िए। हम, राहुल गांधी जी और पार्टी आपके साथ हैं।’ खरगे ने कहा, ‘सर्वे बता रहा है कि जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा रुझान कांग्रेस की तरफ है। वहीं राहुल गांधी जी यहां सबसे पसंदीदा नेता हैं।’
LIVE: Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi address workers meeting in Srinagar. https://t.co/Ao40Ac8Jjj
— Congress (@INCIndia) August 22, 2024