लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (3 अप्रैल, 2024) को केरल के वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले राहुल ने बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया। रोड शो में करीबन हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान राहुल ने वायनाड की जनता से कहा कि आपका सांसद होना मेरे लिए सम्मान की बात है।
जननायक @RahulGandhi जी ने वायनाड, केरल से अपना लोकसभा नामांकन भरा।
— Congress (@INCIndia) April 3, 2024
जय लोकतंत्र 🇮🇳 pic.twitter.com/wQrDLNdgrU
मिली जानकारी के मुताबिक, वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो सुबह के 11 बजे शुरू हुआ। इस दौरान उन्होंने वायनाड की जनता को संबोधित भी किया। राहुल गांधी ने कहा, ”आपका सांसद होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में वैसा ही सोचता हूं जैसा मैं अपनी बहन के लिए करता हूं। वायनाड के घरों में मेरी मां, बहन, भाई और पिता रहते हैं। इसके लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”
I have received love and affection. I have learned so much from my brothers and sisters.
— Congress (@INCIndia) April 3, 2024
It is an honour for me to be your MP.
I treat you and think of you the same way I think of my little sister @priyankagandhi.
I thank you from the bottom of my heart.
: Shri… pic.twitter.com/09tEQqUb4F
इस रैली में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव के सी वेणुगोपाल और दीपा दास, AICC की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के प्रभारी कन्हैया कुमार, राज्य विधानसभा में विपक्ष के वी डी सतीशन और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन भी शामिल थे।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। एक तरफ, कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं।
ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है।
— Congress (@INCIndia) April 3, 2024
एक तरफ, कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ रहे हैं।
दूसरी तरफ, PM मोदी, अमित शाह और BJP के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं।
: वायनाड से नामांकन करने के बाद @RahulGandhi जी pic.twitter.com/foCpQozt6k
बता दे कि वायनाड लोकसभा सीट से राहुल के खिलाफ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की नेता एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं। एनी राजा ने भी बुधवार को रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वायनाड में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है।