जैसलमेर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में आयोजित अंपायर एवं स्कोरर परीक्षा में जैसलमेर के पुष्पेंद्र बोहरा,राजेंद्रसिंह,आदित्य पाण्डेय व स्वरूपदान का चयन हुआ। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विमल शर्मा ने बताया की राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 3 से 5 अगस्त तक जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में अंपायर एवं स्कोरर सेमिनार व परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें राजस्थान के 33 जिलों से अम्पायर सेमिनार में 66 व स्कोरर सेमिनार में 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
विमल शर्मा ने बताया की जिला क्रिकेट संघ जैसलमेर ने पुष्पेंद्र बोहरा,आदित्य पांडेय, राजेंद्रसिंह व स्वरुपदान को जिला स्तर पर चयन कर जयपुर भेजा था। जयपुर में आयोजित सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, तपन शर्मा, गजानंद वशिष्ठ व अंतरराष्ट्रीय स्कोरर पी जयपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था l आदित्य पांडेय ने अम्पायर सूची में ए ग्रेड में राजस्थान में 2 रैंक, पुष्पेंद्र ने 14 रैंक व राजेंद्रसिंह ने बी ग्रेड हासिल किया तथा स्वरूपदान ने स्कोरर सूची ए ग्रेड में 11 रैंक हासिल की l
आरसीए की ओर से आयोजित अंपायर-स्कोरर सेमिनार में कुल 127 प्रतिभागियों में से ए व बी ग्रेड प्राप्त करने वाले अम्पायर व स्कोरर को आगामी राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग व स्कोरिंग का मौका दिया जाएगा l जैसलमेर से चयनित अंपायर व स्कोरर को जिला क्रिकेट संघ जैसलमेर के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी।