
महाराष्ट्र के पुणे के पोर्शे कार एक्सीडेंट को लेकर अपडेट सामने आई है। आज यानी 22 मई, 2024 को नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवाल (17 साल) को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। नाबालिग आरोपी को एक नोटिस जारी किया है। उसे आज जुवेनाइल जस्टिस किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश होने को कहा है।
बता दें, यह नोटिस तब जारी किया गया है, जब पुणे पुलिस ने बोर्ड से उसके जमानत आदेश की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दी। बोर्ड अपने यरवदा इलाके में स्थित ऑफिस में आज पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई कर सकता है। नाबालिग आरोपी के पिता को भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, आरोपी नाबालिग के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 185 के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने का नया केस दर्ज किया गया है। इससे पहले उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का केस दर्ज किया गया था। 17 साल के आरोपी लड़के के पिता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामला
18 मई को पुणे में नाबालिक लड़के ने शराब के नशे में अपनी पोर्श कार से एक बाइक को टक्कर मार दी थी। टक्कर में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) के रूप में हुई है। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे। इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी नाबालिग को केवल निबंध लिखने का आदेश देकर छोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें बार के 2 मैनेजर, बार का ओनर, होटल स्टाफ और आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल का नाम शामिल है। आरोपी नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी, उसके बाद वो कार लेकर बाहर निकला था।