जैसलमेर। भू जल सरक्षण को बढ़ावा देने और आम जन को जल के प्रति जागरूक बनाने के लिए चलाई जा रही अटल भू जल योजना की मासिक बैठक योजना के अध्यक्ष व जिला कलक्टर श्री प्रतापसिंह की अध्यक्षता मेँ आयोजित हुई बैठक मेँ योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। योजना के नोडल अधिकारी डॉ नारायणदास इणखिया ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रगति से अवगत कराया।
उन्होंने बताया की योजना के तहत जिले को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के प्रस्ताव जल सुरक्षा योजना के माध्यम से भिजवाए जा चुके है। इन प्रस्तावो पर क़ृषि विभाग को पाइप लाइन, डिगी, फार्म पोंड, फवारा के लिए दो सो उनसठ लाख छतिस हजार रूपये की राशि आवंटित हुई है, जिससे दो हजार अठारहव किसानो को लाभान्वित किया जा चूका है।वर्तमान मेँ वर्षा पूर्व भू जल सर्वे कार्य व जल नमूनो को एकत्रित करने का कार्य चल रहा है।
सिंह ने योजना के तहत क़ृषि विभाग को सेल्फ फाइनेंस व प्राइवेट फाइनेंस के माध्यम से क़ृषि करने वाले किसानो की सूची तैयार कर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए जिससे जिले को और प्रोत्साहन राशि मिल सके। उन्होंने योजना से जुड़े सभी विभागों को वार्षिक योजना भी समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष ने शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भू जल विभाग द्वारा जारी के पी आई इंडेक्स के अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक मेँ अधीक्षण अभियंता जलदाय के सी मीणा, भू सरक्षण जयमलसिंह इंदलिया, सयुक्त निदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल सहित योजना से जुड़े विभागीय अधिकारियो ने भाग लिया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा,जैसलमेर