बाड़मेर। राजस्थान शिक्षा संघ प्रगतिशील ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम 21 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर शिक्षकों की ज्वलंत लम्बित समस्याओं के निराकरण करने की मांग की।
संघ के जिला प्रवक्ता मोहन सिंह नाचरा ने बताया कि संगठन ने जिला मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष चुतराराम सियाग, ब्लॉक अध्यक्ष खेताराम माचरा व देरावर सिंह के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों के विभिन्न संवर्गो की बकाया पदोन्नतियां अतिशीघ्र की जाने, कक्षा प्रथम में प्रवेश की आयु 5 वर्ष की जाने, शिक्षकों के खाली पदों को तुरन्त भरे जाने, शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करने, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग गठित करने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत करने सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर निशांत जैन को देकर समाधान न होने पर अगला कदम उठाने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनोहर जाखड़, प्रदेश सचिव रुक्मण राम सियाग, सुरताराम ढाका, जेताराम जाणी, खेताराम जाखड़ अतिरिक्त मंत्री प्रदेश, दिलीप कुमार, उगमदान चारण ब्लॉक अध्यक्ष गडरारोड़, विरमा राम कुकणा सहित सेकड़ो शिक्षक व संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।