
भीलवाडा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की रविवार (4 अगस्त, 2024) को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कैबिनेट मीटिंग में प्रवीण चैधरी को मेवाड़ रीजन का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में देशभर से करीब 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। फेडरेशन की संरक्षक पुष्पा कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायक ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। देश के सभी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, उपाध्यक्ष, रीजन अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। भीलवाड़ा से जोधपुर रीजन के सचिव प्रवीण चैधरी, नवकार ग्रुप के संस्थापक आशीष जैन, दिलीप पाटनी, राजेंद्र बगड़ा, अरिहंत शाह शामिल हुए। रीजन सचिव प्रवीण चैधरी ने रीजन ग्रुप द्वारा सामाजिक कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय कमेटी में कई सदस्यों ने विचार प्रस्तुत किए। केबिनेट मीटिंग में जोधपुर रीजन सचिव प्रवीण चैधरी को मेवाड़ रीजन का अध्यक्ष मनोनीत किया। इस पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने चैधरी का अभिनंदन किया।