लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को है। एक दिन पहले गुरुवार को जिले की सात विधानसभा में नियुक्ति मतदान दलों की थर्ड ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद पीजी कॉलेज बाड़मेर से पोलिंग पार्टियों को मतदान पेटियां (EVM) देकर रवाना किया गया। रात तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंच जाएंगी। कल सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा। उससे पहले हर बूथ पर वोटिंग से 90 मिनट पहले मॉर्क पोल वोटिंग की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि कल 2254 बूथों पर वोटिंग होगी। पोलिंग पार्टियों को थर्ड ट्रेनिंग मतदान पेटियों के साथ रवाना किया गया है।
Glimpses of dispatch of Polling Parties in Barmer #Rajasthan for #Phase2 of #GeneralElections2024 ✨🙌
🗓️ 26th April 2024 : Phase 2 Polling#YouAreTheOne#ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI #Elections2024 #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/a44J8lWrst
— Election Commission of India (@ECISVEEP) April 25, 2024
पोलिंग पार्टियां मतदान बूथ के लिए रवाना
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन के मुताबिक बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। जैसलमेर विधानसभा के लिए वहां से रवाना हो रही हैं। जिले में 2254 बूथ है। एक पोलिंग पार्टियों में पांच मेंबर होते है। इसमें पीआरओ, पी 1, पी 2, पी 3 के साथ एक पुलिस कर्मी साथ में होता है। कॉलेज में विधानसभा वार टीमों के लिए व्यवस्था की गई है। यहां से अलग-अलग वाहनों से पार्टियां बूथों पर पहुंचेगी।
ईवीएम मशीन सौंप कर किया रवाना
उन्होंने कहा कि दो ट्रेनिंग के बाद यह फाइनल ट्रेनिंग माना जाती है। इस समय ब्रीफिंग करने के बाद ईवीएम मशीनें सौंपते है। अपने वाहनों के रूट चार्ट के जरिए बूथ पर पहुंचते हैं। फिर कल मतदान करवाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र 8-8 महिला बूथ और एक-एक दिव्यांग बूथ है। उनकी पोलिंग पार्टियां भी यहां पर आई हुए हैं। ईवीएम लेकर जाएगी। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान चलेगा। इससे पहले मॉर्कपोल होगा। बूथों पर मेडिकल किट, छाया, पानी और मेडिकल कीट की व्यवस्था करवाई गई है।
4901 पुलिसकर्मी, 11 कंपनी में 1190 हथियारबंद जवान बूथों पर तैनात
पुलिस ने मतदान केंद्रों पर प्रभावी सुरक्षा के लिए 4901 पुलिसकर्मी व अधिकारी लगाए गए है। इसमें सीआई, एसआई, एएसआई व कॉन्स्टेबल शामिल है। वहीं, 11 कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की बाड़मेर आई हैं। जिसमें 1190 जवान है, जो हथियार बंद तैनात रहेंगे। इसके अलावा हर विधानसभा में एएसपी के पास 26 का जाब्ता रिजर्व रखा गया है। मतदान केंद्र पर अलग-अलग विभिन्न पुलिस मोबाइल पार्टी व क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। जो लगातार क्षेत्र में दौरा करेंगी।
12 आईडी प्रूफ से कर सकेंगे वोट
जिला कलेक्टर निशांत जैन के मुताबिक 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज की मूल प्रति में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए। फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है। बता दे कि प्रत्येक विधानसभा में 8-8 बूथ होंगे महिलाओं के, जिसमें सभी महिलाएं कार्मिक होगी।
यह फैक्ट फाइल
कुल मतदान बूथ – 2254
कुल क्रिटिकल केंद्र – 340
सुरक्षा बल – 6092
पुलिस सुपरवाइज़र अधिकारी – 23
पुलिस मोबाइल टीमें – 243
क्यूआरटी टीम – 63
फ्लाइंग स्क्वायड – 63
बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट