प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 जून) को जेडीयू के सांसदों से मुलाकात की। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”जेडीयू के सांसदों से अच्छी बैठक हुई। हमारी पार्टियों का बिहार में कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ़ मिलकर काम करने का लंबा इतिहास रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। हम सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”
Had a great meeting with @Jduonline MPs. Our Parties have a long history of working together and fighting poor governance, corruption and criminalisation in Bihar. The leadership of Shri @NitishKumar Ji has taken Bihar on the path of development. We will keep working together for… pic.twitter.com/wNhNt8XHPl
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2024
वही आज सदन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ। इस दौरान राष्ट्रपति ने संबोधित करते हुए कहा, ”18वीं लोकसभा कई मायनों में एक ऐतिहासिक लोक सभा है। ये लोक सभा अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में गठित हुई है। ये लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्षों की साक्षी बनेगी।”
#WATCH । 18वीं लोकसभा कई मायनों में एक ऐतिहासिक लोक सभा है। ये लोक सभा अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में गठित हुई है। ये लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्षों की साक्षी बनेगी।- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु#18thLokSabha @rashtrapatibhvn @ombirlakota #ParliamentSession2024 pic.twitter.com/MMK46tFszp
— SansadTV (@sansad_tv) June 27, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद पीएम मोदी ने जेडीयू सांसदों के साथ संसद भवन में बैठक की। बता दे कि18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी सहित सभी 543 सांसदों ने शपथ ले ली है।