प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (13 मार्च, 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं शिलान्यास किया। इनमें दो गुजरात और एक असम में हैं।
बता दे कि पीएम मोदी ने इंडियाज टेकडे चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में भाग लिया और तीनों सेमीकंडक्टर यूनिट का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को भी संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन कहा कि आज का ये दिन ऐतिहासिक है। आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं। इस अभूतपूर्व अवसर पर हमारे साथ देश के 60 हजार से ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी जुड़े हुए हैं। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है।
’21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है’
पीएम मोदी ने कहा कि आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है। इन प्रयासों से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन है और इलेक्ट्रॉनिक चिप के बिना उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। मेड इन इंडिया चिप, डिज़ाइन इन इंडिया’ चिप, भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की तरफ ले जाएगी।
‘भारत पहले से ही परमाणु शक्ति और एक डिजिटल शक्ति है’
पीएम मोदी ने कहा कि चिप मैन्युफैक्चरिंग सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं है। ये विकास का वो द्वार खोलती है, जो असीम संभावनाओं से भरा हुआ है। इस सेक्टर से न सिर्फ भारत में रोजगार के नए अवसर बनने वाले हैं, बल्कि टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति होने वाली है।
उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही एक टेक-स्पेस, एक परमाणु शक्ति और एक डिजिटल शक्ति है। आने वाले समय में हम सेमीकंडक्टर्स और संबंधित उत्पादों का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करेंगे। भारत जल्द ही इस क्षेत्र में भी वैश्विक शक्ति बन जाएगा। आज के निर्णय और नीतियां हमें भविष्य में रणनीतिक लाभ देंगी।
PM Shri @narendramodi participates in India’s Techade: Chips for Viksit Bharat. https://t.co/Wh7f299ybu
— BJP (@BJP4India) March 13, 2024