प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च) को कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं मेट्रो रेल और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) सहित शहरी गतिशीलता क्षेत्र की जरूरत पूरा करने वाली विकास परियोजनाएं हैं। पीएम मोदी को मंगलवार (5 मार्च) कोलकाता पहुंचे। पांच दिन के भीतर पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है।
It’s a very special day for the people of Kolkata as the city’s metro network gets significantly enhanced. Connectivity will get a boost and traffic will get decongested. It’s a proud moment that the Howrah Maidan-Esplanade Metro section has the first underwater metro… pic.twitter.com/7DYviRa7Tb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2024
पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेट्रो में बैठकर सफर किया। मेट्रो में उन्होंने कई स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ट्रेन में यात्रा करते हुए मेट्रो कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी भी उपस्थित थे।
एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर लगे मोदी-मोदी के नारे
मेट्रो में सफर करने के बाद पीएम मोदी कोलकाता में एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।
Memorable moments from the Kolkata Metro. I bow to the Jan Shakti and will keep serving them with renewed vigour. pic.twitter.com/dfFW7MhhsM
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2024
मेट्रो का सफर यादगार बन गया
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”इन युवाओं के साथ और इस प्रोजेक्ट पर काम करने वालों की बदौलत मेट्रो का सफर यादगार बन गया। हमने हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग से भी यात्रा की।”
The metro journey was made memorable thanks to the company of these youngsters and those who worked on this project. We also travelled through the tunnel under the Hooghly river. pic.twitter.com/wAGQ3wuS2v
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2024