प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मार्च) को गुजरात के अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लिहाजा अब 50 वंदे ट्रेन भारत बेड़े में शामिल हो गई है, जो देश के 45 राष्ट्रव्यापी मार्गों को कवर कर रही है।
A landmark day for Indian Railways! Addressing a programme in Ahmedabad. Do watch.https://t.co/z63aIDvWUF
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2024
बता दे कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को खजुराहों-दिल्ली (निजामुद्दीन), रांची-वाराणसी, अहमदाबाद-मुंबई मध्य, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, मैसूर-डॉ. एमजीआर मध्य (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम और लखनऊ-देहरादून के बीच 10 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ चार मौजूदा वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद में 1,06,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया। इन विकास परियोजनाओं में रेलवे बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पेट्रोरसायन सहित कई क्षेत्र शामिल हैं।