2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई, 2024) को वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जब नामांकन करने पहुंचे तब उन्होंने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस. राजलिंगम को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया।
बता दे कि नामांकन दाखिल करने से पीएम मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार पहुंचे। पीएम ने बाबा का दर्शन-पूजन व आरती की। फिर बाबा से अनुमति व आशीर्वाद लेकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ”काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे टर्म में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!”
काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!
वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं। बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से… pic.twitter.com/W1NQfxMcmb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2024
नामांकन प्रोग्राम में काशी पहुंचे CM और केंद्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन प्रोग्राम में कलेक्ट्रेट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, हरदीप पुरी, प्रफुल्ल पटेल, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, उत्तर प्रदेश में NDA के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, अनिल बलूनी, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस और निषाद पार्टी के संजय निषाद मौजूद रहे।
2014 और 2019 में जीता था चुनाव
बता दे कि पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था। अबकी बार वह यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। लोकसभा चुनाव के 7वें फेज के तहत वाराणसी में 1 जून, 2024 को वोटिंग होगी।