भीलवाड़ा। पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। पौधे हमारे आसपास की हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं। पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। यह बात लायंस क्लब रिजन के रिजन चेयरमैन राकेश पगारिया ने लायन्स भवन सुभाषनगर में पौधारोपण के दौरान कही।
पगारिया ने कहा कि आज जो पौधरोपण किया जा रहा है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। इससे पुर्व लायंस क्लब भीलवाड़ा व लायंस क्लब रूबी द्वारा लायन्स भवन सुभाषनगर में 40 पौधे रिजन के आरसी राकेश पगारिया एवं अध्यक्ष आर.पी. बल्दवा , रूबी अध्यक्षा मधु काबरा व जोन चेयरमैन श्यामसुंदर समदानी की उपस्थिति में लगाये गये।
लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष भूपेश सामर ने बताया कि 40 औषधी पौधे जिसमें नीम, नीम ग्लोय, अर्जुन वृक्ष, हल्दी, तुल्सी, अश्वगंधा, ईसब गोल, कनेर, करौंदा, गिलाये, धृत कुमारी, पान पिपरमेट, मीठा नीम, मोगरा आदि के लगाये गये। इस दौरान केसी अजमेरा, जेपी अग्रवाल, जेड सी श्यामसुन्दर समदानी, आरसी बांगड़, आनन्दीलाल चैधरी, एलबी रांका सहित उपस्थित सदस्यों ने पौधो मे नित्य पानी डालने एवं देख-रेख करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर लायन्स आई हॉस्पिटल के डॉ. अंशुल बोरदिया पिंकी सिंधी, सौरभ शर्मा, नीलोफर, कैलाश सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा