
बाड़मेर (Barmer) को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से पिछले 7-8 वर्षां से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में इस वर्ष के लक्ष्य के क्रम में बुधवार (2 जुलाई, 2025) को कुशल वाटिका परिसर में ट्रस्ट उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, कोषाध्यक्ष बाबालाल टी बोथरा व संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में संस्थान की ओर से विभिन्न किस्म के 400 पौधे लगाने का पौधारोपण का आगाज हुआ ।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से थार नगरी बाड़मेर को ग्रीन सिटी बनाने के संकल्प की कड़ी में इस वर्ष 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संकल्प की सिद्धि को लेकर संस्थान की ओर से बुधवार को कुशल वाटिका के पावन व सुरम्य परिसर में 400 पौधे लगाने का आगाज हुआ। जिस कड़ी में कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल एवं संस्थान के सदस्यों ने पौधारोपण का शुभारम्भ किया। अमन ने बताया कि लगातार पौधारोपण से थार नगरी एक दिन ग्रीन नगरी बन जायेगी, यह संस्थान का संकल्प और प्रण भी है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि संस्थान का विशेषकर मुकेश अमन का पौधारोपण के प्रति लगाव बहुत ही प्रशंसनीय व सहरानीय है। संस्थान के ये प्रयास जरूर रंग लायेंगे। डोसी ने कहा कि ये पेड़-पौधे ही सभी जीवों को जीवन देते है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से कुशल वाटिका परिसर में समय-समय पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जाता रहा है। जिस कड़ी में बुधवार को कुशल वाटिका परिसर में नीम, सुरेल, बादाम, बड़, कनेर, शीशम आदि के पौधे लगाये गये। इस क्रम में संस्थान की ओर से कुल अलग-अलग किस्म के 400 पौधे लगाये जा रहे है। इन पौधों की सम्पूर्ण देखभाल व संरक्षण कुशल वाटिका की तरफ से किया जायेगा। कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कुशल वाटिका ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली वाले, शंकरलाल धारीवाल, शंकरलाल बोथरा, संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, प्रवीण सेठिया, सवाई भादरेश, मुकेश धारीवाल, प्रकाश विश्नोई सहित बागवान व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल