
Barmer। भीषण गर्मी को देखते हुए हेमाणी तरक और नवोडा बेरा परिवार ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को स्वच्छ, शुद्ध और ठंडा जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर और आरओ फिल्टर भेंट किए। सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खाखरलाई के सरपंच देवाराम पटेल, विद्यालय स्टाफ, छात्रों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में जल सुविधा का उद्घाटन हुआ।
प्रधानाचार्य चेलाराम कटारिया ने बताया कि विद्यालय के बच्चों और स्टाफ को शुद्ध और ठंडा पानी देने के लिए आरओ फिल्टर और वाटर कूलर की लंबे समय से आवश्यकता थी। भामाशाह हनुमान राम चौधरी और उनके पुत्र डॉ. हितेश चौधरी, कमलेश चौधरी, प्रवीण चौधरी ने अपनी माताजी और दादीसा स्वर्गीय सारों देवी की 5 मई 2025 को पांचवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय को जल सुविधा भेंट की।
विद्यालय परिवार ने भामाशाहों के इस सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए हेमाणी तरक परिवार का आभार जताया। सरपंच देवाराम पटेल ने कहा कि ऐसे कार्य समाज में सेवा भाव और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। प्राणी मात्र की सेवा ही मनुष्य का पहला धर्म है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी मुकनाराम पोण, प्रोफेसर खुशी पटेल, शिक्षाविद और विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल